तालाब में महिला का उतराया शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_39.html
जौनपुर। बुधवार की सुबह घर से शौच के लिए घर से निकली विवाहिता का तालाब में शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पुलिस डूबने से मौत होना मान रही है। इसके साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है। यह घटना केराकत थाना क्षेत्र के मुरारा गांव की है।
मुरारा गांव निवासी सुनील कुमार चौरसिया रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते है। उनकी 30 वर्षीय पत्नी सुमन चौरसिया अपने दो बेटों क्रमश: सात वर्ष के यश व सात महीने के शौर्य के साथ घर पर रहती थी। सुबह वह शौच के लिए गई थीं। काफी देर बाद भी न लौटने पर परिजनों तलाश करने लगे। कहीं पता न चलने पर आशंकावश खोजते हुए तालाब पर गए तो उसका उतराया शव दिखा। परिजनों के शोर मचाने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत सहयोगियों के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शव तालाब से बाहर निकलवाया। शरीर पर कहीं किसी तरह की चोट नहीं थी। पूछताछ में स्वजन ने बताया कि सुमन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि प्रथम²ष्टया प्रतीत होता है कि शौच को गई महिला तालाब में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतका का मायका पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के ढकवां में होना बताया गया है।