शटर का ताला तोड़कर चोरो ने किराना की दुकान में की चोरी
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_596.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी अंतर्गत मूर्खा गांव में बीती रात शटर का ताला तोड़कर चोरों ने एक किराना की दुकान से नगदी सहित करीब एक लाख के माल पर हाथ साफ कर चम्पत हो गए।
बता दे कि गुड्डू गुप्ता अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मूर्खा में किराना की दुकान चलाकर करते थे रोज की भांति शाम को दुकान का शटर बन्द कर के अपने घर चले गए। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने आये तो दुकान का ताला टूटा देख अवाक हो गए चोरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस से दुकानदार ने डाग स्क्वायड टीम बुलाकर घटना की जांच करवाने की बात कही। दुकानदारों ने कहा कि अगर मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम नही आई तो चक्का जाम करने को बाध्य होंगे हरकत आयी पुलिस ने बिना देरी किये मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर खुलासा करने का प्रयास किया गया परंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी। खोजी कुत्ता करीब एक किलोमीटर दूर गया जहां पर कुछ सामान बिखरे पड़े हुए थे उसके बाद वह वापस चला आया।चोरी की घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है।