अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिया यह आदेश
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_739.html
जौनपुर। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 से सम्बन्धित वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम में विभिन्न बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश प्रदान किये गये, जिसके अन्तर्गत 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए अभियान चलाकर जागरुक करें। जेंडर रेशियो निर्धारित मानक के अनुरूप किए जाने हेतु छूटे हुए महिलाओं के सम्मिलित किए जाने हेतु अपेक्षा की।
मतदाता सूची में सम्मिलित मृतक, डबल शिफ्टेड मतदाताओं के नाम विलोपित किए जाने हेतु बीएलए के माध्यम से चिन्हीकरण कराकर एवं फॉर्म-7 भराकर आवेदन प्रस्तुत कराने में सहयोग की अपेक्षा की। 80 प्लस मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट से मतदान कराए जाने हेतु टैगिंग हेतु उनके चिन्हीकरण कराकर एवं फॉर्म-7 पर आवेदन प्रस्तुत करने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश और जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय उपस्थित रहे।