सजीव कुमार सिंह बनेगे टीडीपीजी कालेज के नये कार्यालय अधीक्षक
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_895.html
जौनपुर। वरिष्ठ सहायक सजीव कुमार सिंह टीडीपीजी कालेज के नये कार्यालय अधीक्षक बनेगें। मौजूदा बड़े बाबू शक्ति प्रकाश सिंह ने 19 नवम्बर को रिटायर्ड हो रहे है। 30 नवम्बर तक वे मास लाभ पर रहेगें। जिसे देखते हुए कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह ने शक्ति प्रकाश सिंह को पत्र लिखकर अपना सम्पूर्ण कार्यभार 19 नवम्बर को वरिष्ठ सहायक सजीव कुमार सिंह देने को कहा है।
यह खबर मिलते ही सजीव सिंह के शुभचिंतको में खुशी की दौड़ पड़ी है। टीडी कालेज के पास उन्हे माल्यपर्ण स्वागत किया गया तथा मिठाई भी बाटी गयी।