एबीएसए ने मासूम छात्रों के साथ पक्ति में बैठकर किया भोजन , जांची एमडीएम की गुणवक्ता
https://www.shirazehind.com/2021/11/blog-post_923.html
जौनपुर। मंगलवार को खण्ड शिक्षाधिकारी सुनील कुमार ने कम्पोजिट विद्यालय हमजापुर का औचक निरीक्षण किये। इस दौरान वह प्रत्येक कक्षा में छात्रों से गणित व भाषा सम्बन्धी प्रश्न पूछे ,छात्रों द्वारा संतोषजनक जवाब मिला ,उनके द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया गया।इसके उपरांत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रेरणा तालिका को देखा ,उसमें जो कमियां थी उसको दूर करने का निर्देश प्रधानाध्यापिका को दिए। तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी छात्रों के बीच पंक्ति में बैठकर मध्यान्ह भोजन किये और भोजन के गुणवत्ता की जांच किये।
इस मौके पर विद्यालय के गणित अध्यापिका फातिमा ,रमाकांत पाल सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।