विधायक ने किया शटल एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_107.html
जौनपुर। वाराणसी से चलकर लखनऊ जाने वाली शटल एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर बदलापुर के विधायक रमेशचंद्र मिश्र केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
कोरोना काल के बाद वरुणा एक्सप्रेस के स्थान पर वाराणसी से लखनऊ चलने वाली शटल एक्सप्रेस के श्रीकृष्णनगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव को लेकर विधायक रमेशचंद्र मिश्र वाराणसी में आयोजित बैठक में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर पत्रक सौंपा। इस दौरान विधायक मिश्र ने कहा कि शटल एक्सप्रेस का ठहराव श्रीकृष्णनगर रेलवे स्टेशन पर न होने से जौनपुर, सुल्तानपुर तथा प्रतापगढ़ जनपद के यात्रियों को लखनऊ आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विभिन्न रेलवे अंडर बाईपासों में जल निकासी की व्यवस्था करने एवं औंका गांव में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर गेट निर्माण कराए जाने की मांग किया। जिस पर रेल मंत्री ने शीघ्र ही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।