सुल्तानपुर को पराजित कर घनश्यामपुर ने जीता उद्घाटन मैच
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_289.html
नौपेड़वा(जौनपुर) श्री यादवेश इंटर कालेज के मैदान में शनिवार को यादवेश क्रिकेट कप के उद्घाटन मैंच में सुल्तानपुर को पराजित कर घनश्यामपुर की टीम ने उद्घाटन मैच जीत लिया है। इसके पूर्व मल्हनी विधायक लकी यादव ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि खेल से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि पराजित खिलाड़ियों को हार के बाद बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उद्धघाटन मैच में सुल्तानपुर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।घनश्यामपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करतें हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान क्रिकेटर आयुष्मान सिंह के शतक के बदौलत 173 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुल्तानपुर की टीम 11 ओवर में 73 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई।घनश्यामपुर ने मैच 100 रन से जीत लिया। मात्र 40 गेंदों में 100 रन बनाने वाले आयुष्मान को मैन ऑफ द मैच से पुरष्कृत किया गया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि रितेश निगम रिंकू, रामधारी पाल, रामजस यादव, अंकित जायसवाल, आरबी यादव, राजेश यादव, बृजेश यादव, राकेश यादव, विमल यादव, राजन सेठ, रोहित यादव, अखिलेश यादव, छोटे यादव, अरुण यादव प्रधान सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे। आयोजक मंगल यादव ने आभार जताया।