मछलीशहर के कोतवाल लाइन हाजिर
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_349.html
जौनपुर। मछलीशहर में गुरुवार को दो समुदाय में हुए मारपीट के मामले में प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनके स्थान पर अवनीश राय को पुलिस लाइन से नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
शुक्रवार को घटना के दूसरे दिन सब्जी मंडी बंद करा दी गई है। सब्जी मंडी में लगने वाली दुकानों को रोडवेज बस स्टैंड के पास लगवा गया है। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से सब्जी मंडी में पीएसी तैनात है। शाही रोड निवासी रोहित गुप्ता का भांजा स्कूल जा रहा था। उसका आरोप है कि स्कूल के पास मुंह बांधे कुछ लोग पहुंचे और उसे पीटने लगे।इसी बात को लेकर दो पक्षों में बवाल हो गया।
