कल्लू पंडित एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच शुरू
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_493.html
जौनपुर। उपजिलाधिकारी शाहगंज ने अवगत कराया कि 9 सितंबर 2021 को घटित ग्राम गैरवाह थाना सरपतहा, तहसील शाहगंज जौनपुर में हुई प्रशांत पांडेय उर्फ कल्लू पंडित पुत्र हीरामणि पांडेय निवासी ग्राम अमरेथु, डडिया थाना कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जिलाधिकारी कार्यालय के पत्र द्वारा न्याय सहायक जौनपुर 8 अक्टूबर 2021 द्वारा उप जिलाधिकारी शाहगंज को निर्देशित किया गया है। इसकी जांच हेतु सर्वसाधारण को सूचित किया कि उक्त दुर्घटना में जनहित आदि के संबंध में यदि किसी को कुछ कहना है अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना है तो 26 दिसंबर 2021 को प्रातः 10.00 से 2.00 तक उप जिलाधिकारी न्यायालय शाहगंज जौनपुर में उपस्थित होकर अपना बयान आदि अंकित करा सकता है।