टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_548.html
जौनपुर। टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने शोकसभा की जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष विजयशंकर पाण्डेय ने किया। इस मौके पर सर्वोच्च रक्षा अधिकारी सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी के अलावा 11 अन्य सुरक्षा अधिकारियों की गत दिवस हुये हादसे में मौत पर शोक जताया गया। साथ ही मृतकों के आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। शोकसभा में संरक्षक विरेन्द्र प्रताप सिंह, हरेन्द्र बहादुर सिंह, दिवाकर सिंह, वैजनाथ प्रसाद, सीएन चौरसिया, विरेन्द्र प्रधान, अजय श्रीवास्तव, उमेश चन्द्र गुप्ता, अशोक सेठ, रामचन्द्र यादव, अभिशेष सिंह, अजय मौर्य, सुदीप श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।