पुलिस हिरासत से भागे दो बदमाश, एक पुनः गिरफ्तार, दूसरे की तलास जारी
चंदवक थाने की पुलिस ने बीती रात चोरी की योजना बनाते लोहराखोर पुल के पास से अजीत उर्फ गोरख कुमार पुत्र त्रिभुवन राम निवासी बजरंगनगर और सचिन यादव पुत्र रम्मन यादव को गिरफ्तार किया साथ में चोरी प्रयोग होने वाली लोहे की सरिया,एक चाभी का गुच्छा,पिलास पेचकर समेत अन्य सामान भी बरामद होने का दावा किया था। आज दोनो आरोपियों को पुलिस दीवानी न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रही थी रास्ते में जफराबाद स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग बंद थी , इस दरम्यान पुलिस को चकमा देकर दोनो आरोपी भाग निकले। आरोपियों की भागने की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक बदमाश सचिन यादव को पुनः गिरफ्तार कर ली लेकिन दूसरा आरोपी अभी फरार है। पकड़ा गया आरोपी ने सचिन ने बताया कि हम लोग बेकसूर है जिसके कारण हम लोग भाग रहे थे।