सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल करने वालो बच्चो को किया गया सम्मानित

 जौनपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह (त्रैमासिक) के शुभारम्भ अवसर पर कोविड-19 वैश्विक महामारी के  दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए कार्यालय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी जौनपुर परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता के दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले बच्चों एवं उनके अभिभावक उपस्थित हुए।   

                    प्रतियोगिता में कुल 27 बच्चों द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये गये थे जिनको एस0पी0 सिटी संजय कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के उपरान्त कार्यशाला में उपस्थित समस्त व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी।
               उक्त कार्याशाला में ए0आर0टी0ओ0 (प्रशासन/प्रवर्तन) जौनपुर एस0पी0 सिंह द्वारा उपस्थित छात्र/छात्रओं एवं जनमानस को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु अपील किये कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य लगाये एवं नशे की हालत में वाहन का संचालन कदापि न करें, उक्त अवसर पर टी0आई0 जी0डी0 शुक्ला द्वारा उपस्थित जनमानस से अपील किया गया कि सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें और सड़क पर चलते समय सतर्क रहे। इसी क्रम में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), जौनपुर अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यशाला के आयोजन के उपरान्त एस0पी0 सिटी संजय कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंण्डी दिखाकार रवाना किया गया।
                उक्त अवसर पर यातायता पुलिस के समस्त कर्मचारी एवं समस्त प्रवर्तन कर्मी मौजूद रहे। इसके साथ-साथ जनमानस में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पम्पलेट, हैण्डबिल का वितरण किया।

Related

news 4057680389874453077

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item