मनाई गई पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती
https://www.shirazehind.com/2021/12/blog-post_978.html
जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान पर पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती मनाई गई। सबसे पहले बच्चों ने महामना के चित्र पर पुष्प अर्पित करके नमन किये । संस्थान के संचालक नितेश यादव ने भी पुष्प अर्पित करके नमन किये ।
नितेश यादव जी ने कहा कि मदन मोहन मालवीय भारत के पहले और अंतिम ब्यक्ति थे जिन्हें महामना की सम्मानजनक उपाधि से विभूषित किया गया। मालवीय जी पत्रकारिता , वकालत, समाजसुधार, मातृभाषा,तथा भारतमाता की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले महामानव थे। महामना मालवीय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना करने के पीछे उनका उद्देश्य था कि विद्यार्थियों को शिक्षित करके देश सेवा के लिए तैयार करने की थी जो देश का मस्तक गौरव से उचा कर सके। नितेश यादव ने कहा कि मेरे लिए और भी गर्व की बात है कि मैं महामना की बगिया का छात्र हु और समाजसेवा के माध्यम से उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहा हु। इस अवसर पर दीपेंद्र, अश्वनी, अत्येन्द्र, सुरेश, सपना आदि लोग उपस्थित थे।