NPS की पासबुक लेखाविभाग से प्रतिहस्ताक्षरित न कराई गई तो प्रधानचार्यो व लिपकोँ का रुकेगा वेतन

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) एवम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष  रमेश सिंह हर शिक्षको के  समस्याओं के निदान हेतु तत्तपर हैं। चाहे वो नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र का शीघ्रता से भ्रष्टाचार  मुक्त वितरण हों,या फिर उनका विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण एवम समायोजन हो या  फिर NPS आच्छादित शिक्षकों के NPS की धनराशि का उनके खाते में अंतरण हो। NPS आच्छादित शिक्षकों एवम कर्मचारियों के पासबुक अद्यतन पूरित कर लेखा विभाग से प्रतिहस्ताक्षरित करने हेतु संगठन के दबाव में जिला विद्यालय निरीक्षक एवम लेखाधिकारी ने पूर्व में दो-दो बार पत्र निर्गत किये परन्तु खेद का विषय है कि जनपद के एक भी विद्यालय से NPS का पासबुक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय नही पहुंचा, जो कि विद्यालयों द्वारा NPS शिक्षकों एवम कर्मचारियों के प्रति सौतेला व्यवहार का द्योतक एवम शासकीय कार्यों में उदासीनता एवम अवमानना है। मजबूरन आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(सेवारत)ने ऐसे समस्त विद्यालयों के प्रधानचार्य एवम लिपिक के वेतन रोकने का आदेश निर्गत कराया जहाँ से NPS आच्छादित शिक्षकों एवम कर्मचारियों के पासबुक लेखविभाग से प्रतिहस्ताक्षरित नहीं हुए  हैं।

Related

news 8418496474638452652

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item