खतौनी का काउंटर 11 बजे तक नहीं खुलता है
https://www.shirazehind.com/2022/01/11.html
जौनपुर। मछलीशहर तहसील परिसर में खतौनी का काउंटर 11 बजे तक नहीं खुलता है, जबकि किसान व वादकारी खतौनी के लिए समय पर पहुंच जा रहे हैं। वहीं तीन बजे तक समय का हवाला देकर बाबू काउंटर बंद कर दे रहे हैं। इससे खतौनी लेने में परेशानी हो रही है।
आलाधिकारी कर्मियों को चाहे जितना सुधारने का प्रयास करें, लेकिन वह नहीं बदलने वाले। तहसील कर्मियों की भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। भीषण ठंड में तहसील में खतौनी लेने पहुंचने वाले किसानों को परेशान होना पड़ रही है। खिड़की 11 बजे तक बंद रहने के कारण जिला मुख्यालय जाकर जमानत लेने आदि के लिए वह परेशान हो रहे हैं। मुंगराबादशाहपुर अहमदपुर कैथौली से राम सुमिरन, फत्तोपुर के सालिकराम, नीलकमल, कृपाशंकर, राम बहाल सोमवार की सुबह दस बजे खतौनी लेने तहसील में पहुंचे थे। बताया कि शनिवार को हम तीन बजे आए थे तो आपरेटर ने दो मिनट देर से पहुंचने पर नेट बंद होने का हवाला देते हुए खतौनी देने से मना कर दिया। कहा कि सोमवार को दस बजे नेट खुलेगा। हम लोग सुबह दस बजे पहुंच गए, कितु व 11 बजे तक नहीं आए। हम लोगों को जिले पर कोर्ट में खतौनी जमा करना है। हम लोग कैसे पहुंचेंगे। कार्यालय में मौजूद एक कर्मचारी से खतौनी देने बाबत बात की गई तो उसने कहा कि हमारे पर पासवर्ड नहीं है। वहां मौजूद एक अधिवक्ता ने बताया कि खतौनी आपरेटर सुबलाल 11 बजे से पहले आफिस नहीं पहुंचते। जब इस बाबत तहसीलदार सुदर्शन कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं जिले पर मीटिग में हूं। आता हूं तो जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई करूंगा।