टीवीएस अपाचे 165 सीसी आरपी हुई लांच,आनलाइन बेची जायेगी यह बाइक

जौनपुर। नगर के जेसिज चौराहे पर स्थित श्री शारदा टीवीएस शो रूम में सोमवार को टीवीएस अपाचे 165 सीसी आरपी लांच हुई। इस वाहन के पहले ग्राहक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के कर्मचारी बने। यह बाइक पूरे वैदिक विधि विधान लांच किया गया।ं 

इस शो रूम के प्रबंधक आईबी सिंह और टीवीएस के क्षेत्र प्रबंधक विनय कुमार बाजपेयी ने बताया कि यह बाइक रेसिंग वंश से जन्मी टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी अपने श्रेणी की सबसे पावरफुल मशीन है जो दस हजार आरपीएम पर 19 से अधिक पीएस पावर पैदा करती है। यह सुविधाओं से लैस है जिसमें रेस-ट्यून स्लिपर क्लच,एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर सभी नए टीवीएस रेसिंग डिकल्स, रेड अलॉय व्हील्स और एक नया सीट पैटर्न शामिल है। इस बाइक को शो रूम नही बल्की कम्पनी के वेबसाइट पर आनलाइन बेचा जाएगा। आज जो बाइक बिकी है यह भी आनलाइन बुक किया गया था। 


Related

JAUNPUR 6603534211103007182

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item