जौनपुर के मोहम्मद मुस्तफा को निर्वाचन आयोग देगा यह अवार्ड
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_225.html
जौनपुर। निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ने सुनियोजित मतदाता शिक्षा व निर्वाचन सहभागिता के लिए स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा का स्टेट अवार्ड फार बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड के लिए चयन किया है। उक्त अवार्ड 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा।
इस संबंध में रविवार को सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश अरविद पांडेय का पत्र ईमेल के माध्यम से जिला निर्वाचन विभाग को प्राप्त हुआ। सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को 2013 में तत्कालीन जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने स्वीप कोआर्डिनेटर बनाया था। तब से वे लगातार इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
Mubarak ho.. well-done
जवाब देंहटाएं