अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_241.html
जौनपुर। बक्शा थाना पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पड़ोसी जिले आजमगढ़ के निवासी आरोपित के पास से चोरी की बाइक के अलावा तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया।
सीओ सदर रणविजय सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह व धनियामऊ पुलिस चौकी प्रभारी विवेक कुमार तिवारी हमराहियों के साथ मंगलवार की सुबह धनियामऊ बाजार में गश्त कर रहे थे। उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि चोरी की बाइक लेकर शातिर अंतरजनपदीय वाहन चोर बदलापुर की तरफ से जौनपुर की ओर जाने वाला है। इस पर पुलिस टीम ने भोलानाथ मंदिर के पास घेराबंदी कर ली। कुछ ही देरबाद संदिग्ध बाइक सवार आता दिख गया। पुलिस कर्मियों ने उसे धर दबोचा।