साढ़े तीन सौ सीट जीतकर पुनः बीजेपी बनायेगी सरकार: रविकिशन
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_60.html
जौनपुर। गोरखपुर के सांसद व फिल्म अभिनेता रविकिशन आज अपने पैतृक गांव पहुंचे। यहां पर उन्होने पत्रकारों से बातचीत के दरम्यान दावा कि यूपी चुनाव में भाजपा साढ़े तीन सौ सीटे जीतकर पुनः सरकार बनायेगी। उन्होने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की कथनी करनी में कोई अंतर नही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ हर जाति हर मजहब को दिया गया। जिसका परिणाम है कि सपा के पराम्परागत वोटर्स यादव और मुस्लिम का समाजवादी पार्टी से मोहभंग हो गया है।
इत्र फैक्ट्री पर हुए छापेमारी मारी के सवाल पर कहा कि जब से छापेमारी हुई उसके बाद से सपा का चुनाव थम सा गया है।