पत्नी के मायके जाने से युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

 जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के भटवार गांव में शीशम के पेड़ में साड़ी से फंदे के सहारे लटका युवक का सोमवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई। चर्चा है कि पत्नी वियोग में आत्महत्या कर लेने की है। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है।  

 डौड़ी निवासी 32 वर्षीय डबलू वनवासी भटवार गांव के मुन्ना मिश्र के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। उसकी पत्नी पूजा चार महीने पहले किसी बात को लेकर विवाद होने पर मायके जयसिंहपुर चली गई थी। तभी से वह तनावग्रस्त चल रहा था। रविवार को डबलू के पिता रवींद्र वनवासी पूजा को विदा कराकर लाने के लिए जयसिंहपुर गए थे। पूजा ने ससुराल चलने से इन्कार कर दिया। इसी से क्षुब्ध होकर डबलू ने ईंट भट्ठा के पास बाग में शीशम के पेड़ में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ईंट भट्ठा मालिक मुन्ना मिश्र ने शव देखने के बाद उसके पिता व थाना पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि आरंभिक छानबीन में युवक के आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई है।

Related

news 8226708369117989461

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item