सुर संगम परिवार ने दी किरण श्रीवास्तव को श्रधांजलि
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_66.html
जौनपुर । सुर संगम परिवार सामाजिक सांस्कृतिक संस्था ने रविवार की देर शाम रुहट्टा निवासी विरेन्द्र श्रीवास्तव के आवास पर सुर संगम परिवार की सदस्य व भाजपा नेता स्व0 किरण श्रीवास्तव के निधन पर लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि देकर शोक जताया। संस्था के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध गायक पंकज सिन्हा ने कहा कि किरण श्रीवास्तव हमारी संस्था की सबसे सक्रिय सदस्य थी । हमेशा उनका सहयोग हमको हमारी संस्था को मिलता रहा है आज हमारे बीच नही है हमेशा उनकी कमी खलती रहेगी।उनकी कमी को कोई पूरा नही कर सकता है। इस मौके पर अजय श्रीवास्तव (रिटा.जज,)वीरेंद्र श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, शिशिर मौर्या अशोक गुप्ता शैली गगन,विश्व प्रकाश श्रीवास्तव पत्रकार, अंकित श्रीवास्तव पत्रकार,डा. इन्द्रसेन श्रीवास्तव, भृगुनाथ पाठक, नीरज श्रीवास्तव, अनिल शुक्ला, गणतंत्र श्रीवास्तव, लोकेश साहू ,मनीष एडवोकेट, राजेश श्रीवास्तव, शिव शंकर साहनी, राकेश श्रीवास्तव, ,सुनील श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे ।