घर से शव ले गई वाराणसी पुलिस
https://www.shirazehind.com/2022/01/blog-post_676.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी 45 वर्षीय सुनील कुमार सिंह उर्फ नखड़ू की सोमवार की शाम को वाराणसी में सड़क हादसे में मौत हो गई। हास्पिटल में मृत घोषित किए जाने पर रोते-बिलखते परिजनों ने शव लेकर घर चले आए। बिना पोस्टमार्टम शव लेकर चले जाने का पता चलते ही वाराणसी पुलिस हरकत में आ गई। वहां से पुलिस टीम स्थानीय थाने पर आई। दोनों थानों की पुलिस रात में ही नेवादा गांव पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव वाराणसी भेज दिया। मृत सुनील कुमार सिंह की मां, पत्नी व तीन बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं। मौत से कच्ची गृहस्थी उजड़ जाने से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।