12,13 और 15 फरवरी को नही होगा नामांकन
https://www.shirazehind.com/2022/02/1213-15.html
जौनपुर। जिले के नौ विधानसभाओ के लिए नामाकंन का कार्य दस फरवरी से शुरू हो गया है। नामकांन प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी। लेकिन 12,13 और 15 फरवरी को नामांकन कार्य नही हो गया। 12 फरवरी को दूसरा शनिवार , 13 को रविवार और 15 फरवरी को हज़रत अली के जन्मदिन के मौके पर अवकाश है।
दो दिनो में मात्र दो प्रत्याशियों ने नामाकंन किया तथा सैकड़ो उम्मीद्वारो ने पर्चा खरीदा है।