संस्कार भारती का स्वरांजलि 17 फरवरी को
https://www.shirazehind.com/2022/02/17.html
जौनपुर। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जौनपुर द्वारा स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर स्वरांजलि का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। यह कार्यक्रम 17 फरवरी दिन गुरूवार की शाम 4 बजे से नगर के बीआरपी इण्टर कालेज में होगा। इस आशय की जानकारी संस्थाध्यक्ष डा. ज्योति दास ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। वहीं महामंत्री अमित गुप्ता ने समस्त कला प्रेमियों सहित समस्त लता प्रेमियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।