कोतवाली चौराहा पर महिला के साथ हुई ठगी
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_17.html
जौनपुर। शहर के अति व्यस्ततम कोतवाली चौराहे पर बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे ठग महिला को दोगुना करने का झांसा देकर शरीर पर मौजूद आभूषण लेकर चंपत हो गया। कोतवाली क्षेत्र के हरखपुर (शकरमंडी) मोहल्ला निवासी संजय कुमार मौर्य की पत्नी निशा मौर्या बाजार में खरीदारी करने आई थी। कोतवाली चौराहा पर उसे एक अपरिचित युवक मिला। उसने दोगुना करने का झांसा देकर उसके गले से सोने की चेन व कान से झाला उतरवाकर ले लिया। कुछ देर तक इधर-उधर करने के बाद उसे झोला थमा दिया। कहा कि इसमें दो लाख रुपये हैं। तब तक मैं जेवरों को दोगुना कर रहा हूं। इसी दौरान वह मौका पाकर चंपत हो गया।