मछलीशहर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी समेत चार लोगो ने भरा परचा
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_281.html
जौनपुर। 369-मछलीशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे बीजेपी के प्रत्याशी मेहीलाल द्वारा 02 सेट में , पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी पलकधारी द्वारा एक सेट में, बसपा के प्रत्याशी विजय कुमार द्वारा एक सेट में, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्य प्रकाश के द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 369-मछलीशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 09 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।