रिहायशी छप्पर में लगी आग, सब कुछ जलकर खाक
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_306.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के खालसा पट्टी गांव के आलमपुर मजरे में गुरुवार की रात शार्ट सर्किट से रिहायशी छप्पर में आग लग गई। जब तक आग बुझाई जाती, छप्पर व उसमें मौजूद हजारों रुपये मूल्य के गृहस्थी के सामान खाक हो गए। गांव निवासी अच्छेलाल गौतम के छप्पर से देर रात अचानक आग की लपटें उठने लगी। उसमें सो रहे परिवार के लोग आग की चपेट में आकर झुलस रहे बांस-बल्ली की तड़तड़ाहट सुनकर जाग गए और जान बचाने को बाहर भागे। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आपूर्ति बंद कराने के बाद राहत व बचाव कार्य शुरू किया। करीब घंटे भर बाद आग पर काबू पा सके। अच्छेलाल के मुताबिक आग से 40 हजार से अधिक की क्षति हुई है। उनका आरोप है कि पात्र होने के बाद भी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है।