क्रिकेटर आशीष ने झोक दिया पूरी ताकत, विरोधियों की नींद हुई हराम
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_489.html
जौनपुर। सदर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे राष्ट्रवादी विकास पार्टी के प्रत्याशी भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आशीष श्रीवास्तव ने पूरी ताकत झोक दिया है। रविवार को आशीष ने नगर के मियांपुर, हुसेनाबाद, लाइनबाजार समेत कई मोहल्लों में जनसम्पर्क करके ईवीएम के सात नम्बर अंकित पेन स्टैण्ड चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर अपने पक्ष वोट करने का अनुरोध मतदाताओं से किया। आशीष को मिल रहे जनसमर्थन से विरोधियों में हड़कंप मच गया है।
मतदान के तारीख की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है, ऐसे में सभी प्रत्याशी मैदान में बाजी मारने के लिए शहर की गलियों से लेकर गांवो की पगडंडियों तक की खाक छान रहे है।
इन्ही में शामिल है भारतीय दिव्यांग टीम के पूर्व कप्तान आशीष श्रीवास्वत, यह खिलाड़ी खेल का मैदान छोड़कर राजनीति के मैदान उतर गया है। खिलाड़ियों के लिए धूप छांव, धूल धक्कड़ कोई मायने नही रखती है। यह खिलाड़ी अपनी नयी पारी शुरू करने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है। आल राउण्डर प्लेयर आशीष शहर से लेकर गांव तक चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।
आशीष के आल राउण्ड प्रचार से विपक्षियों की नींद उड़ गयी है।