बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे डाला वोट

 जौनपुर : अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व/प्रभारी अधिकारी पोस्टल मतपत्र रजनीश राय ने अवगत कराया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 80 वर्ष के ऊपर एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट द्वारा 26 फरवरी 2022 को मतपत्र के माध्यम से मतदान संपन्न हुआ, जिसमें विधानसभा 364-बदलापुर में 80 वर्ष के ऊपर एवं दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 55 में से 51 मत पड़े, इसी प्रकार 365-शाहगंज में 70 मत में से 66 मत, 366-जौनपुर में 113 में से 105 मत, 367-मल्हनी में 110 में से 107 मत, 368-मुंगराबादशाहपुर में 79 में से 77 मत, 369-मछलीशहर (सु) में 72 में से 58 मत, 370-मड़ियाहूं में 58 मत में से 53 मत, 371-जफराबाद में 57 में से 45 मत एवं विधानसभा 372-केराकत में 70 मत में से 63 मत प्राप्त हुए।

Related

news 4818697208477137780

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item