आरोपित संजय यादव के घर कुर्की का नोटिस चस्पा
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_592.html
जौनपुर। बाराबंकी से आई पुलिस टीम ने बुधवार को सिकरारा थाना क्षेत्र के घोरहा (दुर्गापार) गांव निवासी धान लदा ट्रक लेकर भागने के मामले में वांछित आरोपित संजय यादव के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया।
बाराबंकी के फतेहपुर थाना के एसआइ सतीश सिंह टीम के साथ थाने पर आए। स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर आरोपित के घर व गांव में अन्य स्थानों पर अदालत के आदेश पर कुर्की की नोटिस चस्पा की और गांव में डुगडुगी पिटवाकर लोगों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संजय यादव वर्ष 2019 में फतेहपुर थाना क्षेत्र निवासी व्यापारी चेतन अग्रवाल के यहां से कूटरचित ड्राइविग लाइसेंस के माध्यम से धान लदा ट्रक लेकर फरार हो गया था। व्यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। सीजेएम कोर्ट बाराबंकी से बार-बार नोटिस जारी होने पर भी हाजिर नहीं हुआ। इस कार्रवाई के दौरान सिकरारा थाने के एसआइ विनोद यादव भी मौजूद रहे।