सभी विधानसभाओं के प्रेक्षको ने किया मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_763.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन में बने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का सभी विधानसभाओं के प्रेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नवनिर्मित मूल्यांकन केंद्र को पहली बार मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम बनाया गया है। तीन मंजिला भवन में बनाए गए मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम की व्यवस्था को अधिकारियों ने देखी। सभी कमरों में विधानसभा वार नाम अंकित कर दिया गया है। इसके साथ में विधानसभा की बूथ संख्या भी अंकित की गई है, जिससे मतगणना के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो। बैरिकेडिग का कार्य भी बांस-बल्लियों से किया जा रहा है।