सोमवार से गुलजार होंगे स्कूल
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_90.html
जौनपुर। वैश्विक महामारी के चलते स्कूलों में लटक रहे ताले सोमवार से खुल जायेंगे , वीरान पड़ी स्कूल कक्षाए गुलजार हो जाएगी। कोरोना की थमती रफ्तार के बीच 14 फरवरी से एलकेजी से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह आदेश सभी बोर्डों के विद्यालयों के लिए है।
कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीते 23 दिसंबर से एलकेजी से लेकर कक्षा आठ तक शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था। शिक्षकों को अन्य कार्यों के लिए बुलाया जा रहा था। संसाधन वाले बच्चे तो आनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, लेकिन संसाधनविहीन बच्चों की पढ़ाई बाधित थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि सोमवार से सभी विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए कक्षा संचालन किया जाएगा।