अंतर जनपदीय शातिर बदमाश रंगा बिल्ला गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/02/blog-post_92.html
जौनपुर। महराजगंज पुलिस ने गुरुवार की शाम चेकिग के दौरान कार सवार दो अंतर जनपदीय सशस्त्र शातिर अपराधियों को धर दबोचा। दोनों सगे भाई हैं। इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में करीब 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष रमेश कुमार हमराहियों के साथ करीब छह बजे क्षेत्र के बिझवट नहर पुलिया के पास संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान संदिग्ध मारुति सुजुकी कार आती दिखी। रुकने का संकेत देने पर कार सवार और तेज गति से भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपितों शुभम सिंह उर्फ बिल्ला व उसके सगे भाई अनुपम सिंह उर्फ रंगा निवासी गांव एकहुआ थाना सुजानगंज के पास से 315 बोर का एक-एक तमंचा व कारतूस मिले।
आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों का चालान कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि शुभम सिंह उर्फ बिल्ला के विरुद्ध महराजगंज, सुजानगंज व प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना में हत्या के प्रयास, एससी-एसटी एक्ट, लूट, जान से मारने की धमकी, मारपीट आदि धाराओं में 11 जबकि अनुपम सिंह उर्फ रंगा के विरुद्ध नौ मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में तेजी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी एसआइ अरविद कुमार सिंह, एसआइ मुन्नी लाल कन्नौजिया आदि शामिल रहे।