वीर जवानों की शहादत हमेशा याद की जाएगी: डॉ अब्दुल कादिर खान
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_123.html
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना मोहम्मद हसन पी,जी, कॉलेज द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शहीद दिवस के उपलक्ष्य में भव्य शहीद स्मृति यात्रा निकाल कर भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जैसे भारत माता के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दिया गया,रैली का शुभारंभ हरी झंडी सर्वप्रथम प्राचार्य अब्दुल कादिर खान ने अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि भगत सिंह हम सब के दिल मे है,और भगत सिंह को देश हमेशा याद रखेगा,इस उद्बोधन के साथ स्मृति यात्रा को रवाना किये यात्रा मोहम्मद हसन महाविद्यालय से चलकर कोतवाली होते हुए, ओलन्दगंज,सद्भावना,से हिन्दी भवन में पहुंचकर शहीद भगत सिंह के स्मृति पर हिंदी भवन के अध्यक्ष अजय सिंह ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया,कार्यक्रम का कार्यक्रम में रैली का नेतृत्व कर रहे कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह ने कहा कि हम सब को अपने वीर सपूतो पर गर्व है कि जिन्होंने अपने प्राणों को त्याग कर अपने देश को आजाद कर पाए, आज हर युवा को भगत सिंह बनने की जरूरत है,इस अवसर पर डॉ दिवेन्द्र पाण्डेय ,डॉ जीवन यादव ,वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार विन्द, डॉ विवेक विक्रम सिंह, आदि उपस्थित रहे।