खेत में युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_314.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली के थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र के सोहनी गांव में सोमवार की सुबह खेत में युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसकी ईंट से सिर कूंचकर हत्या करने के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया। चेहरा विकृत कर दिए जाने के कारण युवक की पहचान नहीं हो सकी।
पौनी गांव के पूर्व प्रधान लल्लू यादव सुबह कुछ मित्रों के साथ आमदिनों की तरह टहलने निकले थे।
आनापुर मोड़ के पास सोहनी-पौनी मार्ग स्थित महेंद्र सिंह के खेत के पास सड़क पर फैले खून और खून से सने रूद्राक्ष की माला देख दहल उठे। सड़क से करीब 15 मीटर दूर गेहूं के खेत में लगभग 40 वर्षीय युवक का अधजला शव पड़ा था। उसका चेहरा ईंट से कूंचकर वीभत्स कर दिया गया था। पेट का हिस्सा झुलसा हुआ था। पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत व थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी संतोष यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं और हत्या किए जाने के बाद रविवार की रात शव लाकर यहां फेंक दिया गया। काले रंग की पैंट पेट पर रखकर आग लगाई गई थी। मृत युवक के गले में सोने की चेन, कलाई में घड़ी और शरीर पर पीले रंग की अधजली टी-शर्ट थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को मोर्चरी में भेज दिया।