जानिए किस विधानसभा में कितना मिला नोटा को वोट
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_33.html
जौनपुर। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की नापसंदगी पर ईवीएम में नोटा बदन दबाने का विकल्प दिया गया है। इसका उद्देश्य सभी प्रत्याशियों में से कोई नहीं का। जिले की नौ विधानसभा क्षेत्रों में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक केराकत में तो सबसे कम जौनपुर सदर में नोटा का बटन दबाया गया। हालांकि 2017 की अपेक्षा 2022 में कम मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। 2017 के चुनाव में जहां 16 हजार 65 ने तो 2022 में 12 हजार तीन मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है।
जानिए किस विधानसभा में कितना मिला नोटा को वोट
विधानसभा-----2017-----2022 ..
बदलापुर-----1612----892
शाहगंज-----1473---1443
जौनपुर-----1939---542
मल्हनी-----1707---1335
मुंगराबादशाहपुर-2240-1267
मछलीशहर---2165-1198
मड़ियाहूं-----1174---1431
जफराबाद---1198---1550
केराकत-----2557---2147
कुल योग----16065-12003