स्कार्पियो सवारों ने ट्रक चालक को पीटा
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_43.html
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर चौराहे के निकट बुधवार की रात स्कार्पियो सवार मनबढ़ों ने ओवरटेक कर ट्रक चालक की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों व उसमें सवार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ले गई।
मिली जानकारी के अनुसार पीछा कर रहे स्कार्पियो सवारों ने विशेषरपुर चौराहा के पास ट्रक रोक लिया और चालक को नीचे उतारकर पीटने लगे। मौके पर जुटी भीड़ ने किसी तरह ट्रक चालक को बचाया। इस बीच मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों वाहनों व उसमें सवार लोगों को शीतला चौकियां पुलिस चौकी ले गई। स्कार्पियो सवार युवकों का कहना था कि ट्रक चालक ने सिपाह क्षेत्र में लापरवाही से चलाते हुए सटा दिया जिससे स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई। चौकी प्रभारी शैलेंद्र पांडेय का कहना है कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। तहरीर लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।