आसमान से जमीन पर उतरेंगे तारे
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_49.html
जौनपुर में किसी विधानसभा में तीर चल रहा है तो कही पर छड़ी कमल को कांटे का टक्कर दे रहा है वही सदर सीट पर कलम अपनी तकदीर तो नही लिख पाया लेकिन कईयों के भविष्य अंधकार में कर दिया है। फिलहाल इसका फैसला गुरूवार को मतगणना के बाद पता चल पायेगा।
पंडितो ने शंखनाद किया तो कही मौलानाओं ने एक साथ अजान दिया। कही कही शंखनाद और अजान दोनो साथ हुआ । हिन्दू मुस्लिम एकता प्रतिक जौनपुर ने सभी राजनीतिक पण्डितो का गणित विगाड़ दिया है।
इस चुनाव में जनता किसी को आसमान से जमीन पर लायेगी तो किसी को जमीन से उठाकर आसमान पर पहुंचायेगी।