जौनपुर की प्रीति श्रीवास्तव को आजमगढ़ में किया गया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_66.html
जौनपुर। आजमगढ़ में संचालित नारी शक्ति संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है । आजमगढ़ में हुए एक भव्य कार्यक्रम में आज श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव को शिक्षा और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान आजमगढ़ कमिश्नर की पत्नी श्रीमती हेमा पंत तथा जौनपुर की वाणिज्य कर अधिकारी श्रीमती वनिता सिंह द्वारा प्रदान किया गया ज्ञातव्य हो कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही प्रीति श्रीवास्तव को देश की प्रतिष्ठित संस्था फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आउटस्टैंडिंग वूमेन एजुकेशन ड्यूरिंग कोविड अवार्ड से सांसद तथा पूर्व रेल मंत्री माननीय सुरेश प्रभु एवं उनकी पत्नी द्वारा एक ऑनलाइन कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था। प्रीति श्रीवास्तव को इस उपलब्धि पर बीएसए श्री गोरखनाथ पटेल एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री सत्य प्रकाश सिंह ने बधाई दी है तथा शिक्षकों में हर्ष की लहर व्याप्त है।