जानिए क्यों इस गांव में पिचकारी से रंग निकले से पहले लोगो के आंखो से बही आशुओं की धारा
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_696.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज गांव के पास सड़क हादसे में दो युवको की दर्दनाक मौत हो गयी। यह खबर गांव में पहुंचते ही होली की खुशियां मातम में तब्दील हो गयी। फगुआ गीत की जगह महिलाओं की करूणाक्रदंन से पूरे क्षेत्र के लोगो की आंखो से आशू की दरिया निकल पड़ी है। बच्चे सुबह होते ही अपने दोस्तो पर रंग डालने के लिए अपने पिचकारी को पूरी तरह तैयार लिया था लेकिन इस खबर ने उन्हे भी मायूस कर दिया।
आज शाम करीब सात एक बाइक पर सवार होकर जफराबाद थाना क्षेत्र के भीकमपुर गांव के निवासी दो युवक कही जा रहे थे। रास्ते में हौज गांव के पास तेज गति से आ रही ट्रक की चपेट में आने कारण दोनो बुरी तरह से जख्मी हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल ले गयी जहां डाक्टरो ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। यह मनहूस खबर गांव में पहुंचते ही होली के जश्न में डूबे लोगो में मातम का माहौल कायम हो गया। मृतक के परिजनो की चीख और चित्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया।