मनबढ़ों ने युवा अधिवक्ता को पीटकर किया घायल
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_788.html
जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के गोनापार गांव में गुरुवार को अमरूद के पेड़ की डाल काटने को लेकर कुछ मनबढ़ों ने युवा अधिवक्ता को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है। उक्त गांव निवासी दीवानी न्यायालय में वकालत करने वाले 35 वर्षीय नागेंद्र कुमार गुप्त अपने खेत में लटके अमरूद के पेड़ की डालियां काट रहे थे। आरोप है कि उसी समय मनबढ़ पड़ोसियों अभिषेक गौतम, रवि, सौरभ आदि ने उन पर हाकी व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उनके सिर व सीने में गहरी चोटें आईं। यूपी-112 पर सूचना दिए जाने पर थाने की पीआरवी टीम पहुंची तो हमलावर भाग गए। पीड़ित नागेंद्र कुमार की तहरीर लेकर पुलिस ने उपचार व मेडिकल मुआयना कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।