"यूपी में फिर आ गइलन बुलडोजर बाबा के"
https://www.shirazehind.com/2022/03/blog-post_877.html
जौनपुर। 2022 विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब होली का रंग चढ़ने लगा है। होली में भी बाबा के बुलडोजर का काकटेल हो रहा है। स्थानीय गायक रविन्द्र सिंह ज्योति द्वारा प्रस्तुत किया गया "यूपी में फिर आ गइलन बुलडोजर बाबा के" गाने पर लोग जमकर झूम रहे है।
गोमती नदी के तट पर गोपी घाट पर सहयोगियों के साथ फागुन गीत गा रहे रविन्द्र सिंह ज्योति अपने फगुओ के माध्यम से जहां योगी के बुलडोजर का गुणगान कर रहे है वही विपक्ष पर करारा प्रहार कर रहे है। उनके गीत की आगे की लाइन है "बाबाजी के रोड पर साईकिल भागे हवा हवाई,हम लोगे जाके हाथी से टकरायी, मंहगाई न घटल न रोजगार कहिया ले भीख में जनता खाई, फंसे राजभर, मौर्या जी बोल के बड़ी बड़ी बात।