अवैध अतिक्रमण हटाने में कोई पक्षपातपूर्ण कार्यवाही नहीं की जा रही है : C R O
https://www.shirazehind.com/2022/03/c-r-o.html
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय ने अवगत कराया है कि जनपद में सरकारी भूमियों पर अवैध अतिक्रमण, अवैध निर्माण व अवैध निर्माण कार्य के विरुद्ध सघन रूप से बेदखली का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की पक्षपातपूर्ण कार्यवाही नहीं की जा रही है। कतिपय लोगों द्वारा जनमानस में यह अफवाह फैलाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसी एक पक्ष के विरुद्ध में जानबूझकर कार्रवाई की जा रही है जबकि शासन की स्पष्ट मंशा है कि कोई भेदभाव पूर्ण कार्यवाही किसी भी दशा में न किया जाए और कोई भी अवैध अतिक्रमणकारी को भरसक प्रयास कर न छोड़ा जाए। जिला प्रशासन द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है यह पूर्णत: भेदभाव रहित है।
अत्यंत सराहनीय कदम । निर्भिक , बेबाक राय साहब
जवाब देंहटाएं