भीषण आग लगने से 15 बकरी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख
https://www.shirazehind.com/2022/04/15.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के टुसौरी गांव में देर रात भीषण आग लगने से 15 बकरी सहित रिहायशी मड़हा और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। मामले में राजस्व विभाग को सूचना दे दी गई है।
शुक्रवार देर रात टुसौरी गांव के अनुसूचित बस्ती में वेद प्रकाश, जयप्रकाश, ओमप्रकाश और आनंद कुमार चारों भाइयों के एक साथ सटे पांच मड़हे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें और धुएं को देख गांव वाले इकट्ठा हो गए।
कई घंटों की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृहस्थी जलकर राख हो गई। मड़हे में बांधी गई 15 बकरियां जलकर राख हो गईं। पीड़ित वेद प्रकाश ने बताया कि मई माह में बेटी की शादी है। जिसकी तैयारी में कुछ सामान खरीददारी करके रखा था और साथ में कुछ पैसे भी रखे थे, जो जल गए।
अब पीड़ितों के पास सिर ढंकने के लिए छत तक नहीं बचा।
घटना की सूचना पर थानागद्दी चौकी इंचार्ज संतोष यादव अपने हमराहियों के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा राजस्व विभाग को दे दिया गया है।