छापेमारी में 58 अधिकारी कर्मचारी मिले अनुपस्थित , सभी का एक दिन वेतन रोकने का आदेश

जौनपुर। मंगलवार को सुबह सवा दस बजे  अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजनीश राय द्वारा नगर पालिका परिषद, जौनपुर के कार्यालय के सभी अनुभागों/कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के दौरान कर विभाग में कुल 18 कर्मचारी प्रकाश विभाग में, 01 स्वास्थ्य विभाग में, 19 कर्मचारी निर्माण विभाग में, 03 लेखा विभाग में, 03 सामान्य प्रशासन में, 07 तथा केन्द्रीयत अधिकारी, 06 इस प्रकार नगर पालिका परिषद जौनपुर में कुल 58 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। 

 सभी अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित किये जाने की रिर्पोट संस्तुति सहित जिलाधिकारी, जौनपुर को प्रेषित कर दी गयी है। अनुपस्थित कर्मचारियों में कर विभाग के लिपिक अरबिन्द कुमार यादव, रामआसरे, स्वीचमैन श्रीमती प्रमीला यादव, परिचारक मनोज कुमार, बीरेन्द्र कुमार, मो0 सलमान, श्रीमती सुमन श्रीवास्तव, मो 0 तौसिफ, सेवक नवनीत सोनकर, कर समहर्ता मो0 जावेद, कार्यवाहक टी0सी0 रमाशंकर सेन, मृदुल चौरसिया, इम्तेयाज अहमद, नवनीत यादव, गनेश कुमार, संजय कुमार, आकाश श्रीवास्तव, मेठ रमेश चन्द्र, प्रकाश विभाग से पू.0सि0 बीरेन्द्र कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग से ज0सू0लिपिक संतोष कुमार रावत, स्वीचमैन श्रीमती गीता, बेलदार संजीव यादव, मो0 शमीम, स0 नायक राजेश, मो0 फिरोज, अरबिन्द सिंह, मो0 सलमान, नौरोज अली, उमेश चन्द्र, नितिन सिंह, श्रीमती सीमा उपाध्याय, विनोद यादव, अनिल विश्वकर्मा, मुन्ना, मुस्ताक, प्र0स0नायक पिताम्बर लाल, संजीव उपाध्याय, सुरेश कुमार, निर्माण विभाग के माली उमानाथ यादव, सभाजीत यादव, श्रीमती तारा देवी, लेखा विभाग से लिपिक बसन्तू लाल यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, सामान्य प्रशासन से लिपिक तुषार यादव, दफतरी राहुल सेठ, सेविका श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती नीलम यादव, श्रीमती मंजू भटटाचार्य, जमाल अहमद, स्वच्छकार मो दानिश अनुपस्थिति थे। केन्द्रीयत अधिकारी से कर निर्धारण अधिकारी श्रीमती रीता रानी विक्रम अनुपस्थित माह जनवरी, फरवरी, मार्च व अप्रैल की पंजिका में नाम अंकित लेकिन हस्ताक्षर नही बनाती है। केन्द्रीयत अधिकारी के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अवधेश चन्द्र यादव, राजस्व निरीक्षक राकेश यादव, अंकित उमराव, डी0पी0एम0 अमित कुमार यादव, डी0सी0 श्रीमती शुशबु यादव अनुपस्थित मिले।

Related

news 457295413497034439

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item