प्रीमीटिंग में एक्सीडेंट क्लेम के 68 मुकदमे निस्तारण के लिए चिह्नित
https://www.shirazehind.com/2022/04/68.html
जज मनोज कुमार सिंह गौतम ने लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न बीमा कंपनियों के टीपी हब इंचार्ज को अगली मीटिंग में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। क्षतिपूर्ति की धनराशि के संबंध में प्रभावी बातचीत करने के लिए उपस्थिति आवश्यक है।सचिव शिवानी रावत ने लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिकतम मुकदमों के निस्तारण पर बल दिया।पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाना उद्देश्य है।पीठ के सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ सरकारी बीमा कंपनियों का लचीला रवैया तथा पुलिस का ज्यादातर चार्जशीट न्यायालय में न भेजना मुकदमों के त्वरित निस्तारण में बाधा पहुंचाता है।पीड़ित को न्याय मिलने में विलंब होता है।प्री मीटिंग में अधिवक्ता कृपा शंकर श्रीवास्तव,उमाशंकर, सत्येंद्र सिंह, मंगला प्रसाद सिंह,बृजेश निषाद, सुजीत निषाद,निलेश यादव, अवधेश यादव,सूर्यमणि पांडेय, सनी यादव,अरविंद,जेसी पांडेय, शोभनाथ यादव, कृष्ण कुमार शर्मा, ईश्वर यादव ,संतोष मेजर, सुरेंद्र पांडेय तथा कर्मचारी मोहसिन जमाल, राज नारायण यादव आदि उपस्थित थे।