गैंगस्टर एक्ट के आरोपी गिरफ्तार , कट्टा कारतूस बरामद
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_253.html
जौनपुर। महराजगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार हमराहियों के साथ गुरुवार की रात गश्त के दौरान लोहरियांव नहर पुलिया पर मौजूद थे। उसी समय भगवान शंकर के मंदिर से एक संदिग्ध युवक निकलता दिखा। पुलिस कर्मियों के रुकने के लिए कहने पर वह भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित दिनेश गौतम निवासी गांव गोठवां के विरुद्ध हत्या के प्रयास, चोरी, लूट, गैंगस्टर, दहेज उत्पीड़न समेत नौ मुकदमे दर्ज हैं। वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहा था। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया गया।