राष्ट्र सरोकार के विषयों का अलख जगायेंगे : शतरुद्र प्रताप
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_33.html
जौनपुर । कुलहनामऊ स्थित एक होटल में "युवा संकल्प समागम" का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता शतरुद्र प्रताप सिंह"सदस्य शासी मण्डल(NYKS) युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार" ने उपस्थित लोगों को राष्ट्र ,संस्कृति, शिक्षा व पर्यावरण जैसे विषयों पर सम्बोधित किया। शतरुद्र नें लोगों को संकल्पित किया कि आने वाले समय में हम लोगों के बीच और कार्यक्रम करके उनके अन्दर राष्ट्र सरोकार के विषयों को जगायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मे. डॉ सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने शतरुद्र के जीवन पे प्रकाश डालते हुये देश- प्रदेश और जनपद जौनपुर के लिये उनके द्वारा किये गये कार्यों का उल्लेख किया, चाहे युवा कुम्भ का आयोजन जनपद में कई सड़कों का निर्माण और विशेषकर पू. वी. विद्यालय में "रज्जू भैया शोध संस्थान" बी. कॉम. जैसे विषयों की कैम्पस शिक्षा में आपका अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. गिरिधर मिश्र रहे, संचालन डॉ राजबहादुर यादव ने किया। पूरे कार्यक्रम में मंच से व श्रोताओं के बीच से कई बार शतरुद्र से आगामी 2024 लोकसभा चुनावों में सदर जौनपुर से चुनाव लड़ने का आह्वाहन किया गया।कार्यक्रम में निरन्तर "जय श्री राम"व मोदी-योगी के नारे गूँजते रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से अखिलेश त्रिपाठी, संजय यादव, डॉ उदय नारायण,आशुतोष सिंह, डॉ गौरव मौर्य, विजय गुप्ता, सुरेश निषाद,विवेक सोनी, वैभव सोनी, राजन श्रीवास्तव,अभिषेक श्रीवास्तव, प्रवीण मौर्य,जयसिंह मौर्य, विनय उपाध्याय, प्रशान्त मिश्र, शार्दुल सिंह, निखिल सिंह, निशीथ सिंह आदि उपस्थित रहे।