प्रशासन के पीले पंजे ने पल भर में कर दी चार दुकानों को जमींदोज

 जौनपुर। रविवार से नगर में शुरू हुए पीले पंजे का प्रहार सोमवार को भी जारी रहा। आज नगर के अतिव्यस्तम इलाका नवाबयुसुफ से मीरमस्त मार्ग पर नाले के ऊपर बनायी गयी चार दुकानों को एक झपट्टे में पीले पंजे ने जमींदोज कर दिया। ये दुकाने करीब 30 वर्ष पूर्व बनायी गयी थी। इन दुकान मालिको को राजस्व विभाग ने दो सप्ताह पहले ही लाल निशान लगाकर नोटिस दिया था। 

 नवाबयुसुफ से मीरमस्त मार्ग के नाले पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर दुकान बना ली थी। इसमें किराने से लेकर हलवाई तक की दुकानें शामिल हैं। पूर्व में लगाए गए लाल निशान के बाद सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे राजस्व विभाग की टीम पहुंची। जहां आधे घंटे की अनुमति उन्हें सामान हटाने के लिए दी गई। इसके बाद जेसीबी लगाकर दुकानों को तोड़ा गया। फिर ट्रैक्टर से मलबे को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान यातायात प्रभावित होने की वजह से घंटों नागरिकों को जाम से जूझना पड़ा। अतिक्रमण हटाने के बाद अब यहां की सड़कें चौड़ी की जाएगी । कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही। एक दिन पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल के नेतृत्व में ओलंदगंज से जेसीज चौराहा तक अतिक्रमण हटाया गया था।

Related

news 4968182337840504544

एक टिप्पणी भेजें

  1. सबके साथ समान व्यवहार होना चाहिए, पक्षपात के आरोप लग रहे है

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item