जानिए आज कहा गिरा बाबा का बुलडोजर बम
https://www.shirazehind.com/2022/04/blog-post_38.html
जौनपुर। एसडीएम मछलीशहर ज्योति सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम मछलीशहर के रामपुर सकरा गांव में सोमवार की दोपहर पहुंची। एक शिकायत को संज्ञान में लेकर कानूनगों, लेखपाल की टीम के साथ गांव में रास्ता खाली कराया। गांव के गफ्फार के घर तक के पहुंच मार्ग को गुलशेर ने कब्जा करके रास्ता बंद कर दिया था। सरकारी भूमि पर बाउंड्रीवाल बना लिया था, जिसे बुलडोजर से गिराकर रास्ता खाली कराया गया। कुछ ने सरकारी भूमि पर छप्पर रख लिया था। टीम के पहुंचने पर कुछ खुद बखुद अपना कब्जा हटाते दिखाई दिए। इस दौरान कोतवाल मछलीशहर अवनीश राय पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। पहले कुछ महिलाओं ने विरोध किया था, समझा सभी को समझाकर शांत करा दिया गया।